Kannauj : पुलिस कार्रवाई के विरोध में सफाई कर्मियों ने नगर पालिका का किया घेराव

भास्कर ब्यूरो

  • पुलिस पर लगाया अभद्रता करने का आरोप
  • पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

Gursahaiganj Kannauj : दो पक्षों में विवाद के बाद पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया इससे नाराज तमाम सफाई कर्मियों ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा कांटा इस दौरान पुलिस ने महिलाओं से अभद्रता की। इसके बाद सफाई कर्मियों ने नगर पालिका पहुंचकर वहां घेराव किया। और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

कस्बा के मोहल्ला गांधीनगर निवासी नगर पालिका के सफाई कर्मी संजय वाल्मीकि और राज वाल्मीकि का सोमवार को कुछ लोगों से विवाद हो गया था जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़कर उनका शांति भंग में चालान कर दिया। सफाई कर्मियों के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही मंगलवार की दोपहर तमाम सफाई कर्मी कोतवाली पहुंच गए और दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। सुनवाई ना होने पर उन्होंने हंगामा काटा। सभासद छाया बाल्मिक रीना शारदा मीना लाली माला आदि का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

धक्का मुक्की की और कपड़े खींचे। इसके बाद नाराज तमाम सफाई कर्मी नगर पालिका पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तमाम सफाई कर्मी कार्रवाई की मांग को लेकर नगर पालिका में डटे हुए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें