
Bareilly : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक कार्यक्रम में एक महिला के नकाब काे हाथ लगाने, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए बयानों के विरोध में समाजवादी पार्टी (सपा) महिला सभा ने कड़ा रुख अपनाया है। मंगलवार को सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्मिता यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रथम काे सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया कि किसी महिला के घूंघट या नकाब पर हाथ लगाना न केवल उसकी अस्मिता और सम्मान पर हमला है, बल्कि भारतीय संस्कृति के मूल्यों के भी खिलाफ है। महिला सभा ने इन घटनाओं और बयानों को महिलाओं के प्रति दूषित मानसिकता का परिचायक बताया। कहा कि ऐसे लोग किसी भी संवैधानिक पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं।
स्मिता यादव ने कहा कि भारतीय समाज में घूंघट और नकाब महिला की मर्यादा और सम्मान का प्रतीक है। इस पर सार्वजनिक मंच से हस्तक्षेप करना और उसका समर्थन करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। महिला सभा ने मांग की कि संबंधित नेताओं को उनके पदों से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।
इस मौके पर वीमा गौतम, राधा, शांति, ममता, सागर, रोशनी, सरोज, पुष्पा, विद्यावती, कुसुम सहित बड़ी संख्या में सपा महिला सभा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहीं
यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि











