Jalaun : बांग्लादेश के खिलाफ जालौन में लोगों का फूटा आक्रोश, जमकर की नारेबाजी

Jalaun : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जालौन जनपद में लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। उरई के घंटाघर चौराहे पर बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोका जाए और वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। विरोध प्रदर्शन के बाद लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार से इस मुद्दे पर कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप की मांग की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें