
मुरादाबाद : कटघर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के सुबह घने कोहरे ने मुरादाबाद–रामपुर हाईवे को मौत का रास्ता बना दिया। विजिबिलिटी कुछ ही मीटर रह जाने के कारण तेज रफ्तार दो ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गए और आपस में भीषण टक्कर के बाद डिवाइडर से जा भिड़े। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रकों के आगे के हिस्से पूरी तरह चकनाचूर हो गए और सड़क पर मलबा बिखर गया। हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी को दहला दिया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा हुआ है, तभी पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक उसे संभलने का मौका दिए बिना जोरदार टक्कर मार देता है।
हाईवे पर अफरा-तफरी, लगा लंबा जाम
टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मुरादाबाद–रामपुर हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। राहगीरों में दहशत का माहौल रहा और लोग अपने वाहनों से उतरकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, चला राहत-बचाव कार्य
सूचना मिलते ही कटघर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। क्षतिग्रस्त ट्रकों को हटाने के लिए क्रेन मंगवाई गई और घंटों की मशक्कत के बाद यातायात आंशिक रूप से बहाल किया जा सका। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि हादसा बेहद भयावह बताया जा रहा है।
प्रशासन की चेतावनी
लगातार बढ़ रहे कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने वाहन चालकों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट और डिपर का प्रयोग करें तथा आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। घना कोहरा जानलेवा बन सकता है, एक छोटी-सी लापरवाही भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है।










