
Protest Against Bangladesh Violence : बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता का विषय बन गया है। लगातार हो रहे अत्याचारों के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की है। इन घटनाओं ने देश के अंदर और बाहर दोनों जगह खलबली मचा दी है।
वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आगामी चुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि सभी तरह की राजनीतिक गतिविधियों के बीच, आम चुनाव 12 फरवरी को तय समय पर कराए जाएंगे। सरकार का यह स्पष्ट संकेत है कि हालात चाहे जो भी हों, चुनाव अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। बांग्लादेश में बढ़ते तनाव और हिंसा पर ताजा अपडेट्स जानने के लिए भारत की टीम की डिजिटल रिपोर्टिंग से जुड़े रहें।
इस बीच, दिल्ली में भारतीय हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। सर्व भारतीय हिंदी बंगाली संगठन, विश्व हिंदू परिषद (VHP), बजरंग दल और अन्य हिंदू संस्थानों के सदस्यों ने दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के पास प्रदर्शन किया। इन संगठनों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों और भीड़ द्वारा की गई भीषण लिंचिंग के खिलाफ आवाज उठाई।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता शशिधर ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं। भारत सरकार को तुरंत ही सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बांग्लादेश में बड़ी संख्या में घुसपैठिये और रोहिंग्या मुसलमान बस्तियों में रह रहे हैं, जो स्थिति को और बिगाड़ रहे हैं। यदि सरकार ने तुरंत कदम नहीं उठाए, तो हिंदू संगठन अपनी कार्रवाई का ऐलान करेंगे।”
विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के विरोध में बांग्लादेश के उच्चायोग के पास प्रदर्शन किया। इन संगठनों का मानना है कि हिंदुओं को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा को तुरंत रोका जाना चाहिए।
बांग्लादेश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इनक़लाब मंच के नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद से ही देश में तनाव और बढ़ गया है। कट्टरपंथी तत्व हावी हो गए हैं और हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है। जमात-ए-इस्लामी के नेता खुलेआम हिंदुओं को मारने की धमकी दे रहे हैं। राजधानी ढाका में हिंदू समुदाय ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रोटेस्ट किया। साथ ही, पोर्ट सिटी चटगांव, खुलना, और मैमनसिंह जैसे जिलों में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन मार्च निकाले हैं।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के ऊपर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। हिंदू संगठनों का कहना है कि सरकार को तुरंत कदम उठाकर इन घटनाओं को रोकना चाहिए, नहीं तो वे सड़कों पर उतरकर गंभीर आंदोलन करेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस मुद्दे को लेकर चिंता बढ़ रही है, और संयुक्त राष्ट्र सहित कई संस्थान बांग्लादेश सरकार से स्थिति सुधारने की अपील कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में राज ठाकरे ने उद्धव केो साथ गठबंधन पर लगाया ब्रेक! MNS ने कहा- ‘सीट बंटवारे पर नहीं बनी सहमति’















