महराजगंज : डीएम ने शहर के रैन बसेरों में इंतजामों को परखा, अलाव जलाने के दिये निर्देश

महराजगंज। जिले में पड़ रहे कड़ाके की ठंड ने सभी को परेशान कर दिया है।जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने नगर पालिका महराजगंज क्षेत्र में बीती देर रात अलाव और रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण कर ठंड से बचाव के इंतजामों का सिलसिलेवार जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने सबसे पहले शहर में विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था को देखा। निर्धारित प्वाइंट्स पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिशासी अधिकारी को नियमित एवं प्रभावी रूप से अलाव जलाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने चिउरहा स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय रैन बसेरे में 03 यात्री ठहरे हुएमिले।

जिलाधिकारी ने वहां आवासित यात्रियों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली, जिस पर यात्रियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में अलाव, पेयजल, कंबल सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध पाई गईं। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा अक्रियाशील पाया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल कैमरे को ठीक कराने और सतत् क्रियाशील रखने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि रैन बसेरे में सभी मूलभूत सुविधाएं निरंतर सुनिश्चित की जाएं तथा साफ-सफाई एवं व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दृष्टिगत आमजन को ठंड से सुरक्षित रखना जिला प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। शासन की मंशा के अनुरूप ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रभावी रूप से लागू की जाएं। कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और जरूरतमंदों को समय पर राहत उपलब्ध हो। उन्होंने स्वयं लगातार सक्रिय रहकर ठंड से बचाव के इंतजामों का जायजा लिया।

यह भी पढ़े : जेफरी एपस्टीन फाइल्स में मेरी भी फोटो…! डोनाल्ड ट्रंप बोले- ‘मुझे बिल क्लिंटन बहुत पसंद हैं..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें