
अमेठी। लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर मुसाफिरखाना नगर के मंगलम स्कूल के पास घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है। इसके अलावा करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। घटना रात ढाई बजे के करीब घटी है, जब दृश्यता काफी कम हो गई थी।
इस हादसे में चार ट्रक, एक कार, और हरदोई डिपो की जनरथ बस आपस में टकरा गए। इसके अलावा तीन हाइड्रा और चार जेसीबी रेस्क्यू कार्य के लिए लगाई गई हैं। घने कोहरे के कारण वाहन आपस में टकरा गए। सभी घायलों को मुसाफिरखाना सीएचसी से जिला अस्पताल भेजा गया है घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी जैसे अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ अतुल सिंह, एसडीएम अभिनव कनौजिया, तहसीलदार राहुल सिंह मौजूद हैं। राहत कार्य के तहत कई रेस्क्यू वाहन और कर्मी मौके पर लगाए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैफिक जाम के चलते हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं।
यह भी पढ़े : सीतापुर : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज










