सीतापुर : नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

अटरिया, सीतापुर। जनपद के सिधौली कोतवाली अंतर्गत अटरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने बहादुरापुर गांव निवासी राहुल पुत्र सानू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने का दावा

सूत्रों के अनुसार युवक और नाबालिग किशोरी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और सख्त कार्रवाई की मांग की।

परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ केस

मामला सामने आने के बाद पीड़िता के परिजन अटरिया थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रेप जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

पीड़िता का मेडिकल, आरोपी की तलाश तेज

थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।

यह भी पढ़े : मैक्सिको की नौसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें