
- सांसद खेल प्रतियोगिता में पहले दिन एथलेटिक्स और भारोत्तोलन का आयोजन
Hamirpur : हमीरपुर स्थित राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को ‘सांसद खेल महोत्सव’ का आयोजन किया गया । राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने दीप प्रज्वलन कर इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ाधिकारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। राज्यसभा सांसद ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। कहा कि यह महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास जगाने का उत्सव है। दौड़ के हर कदम में संघर्ष है, हर सांस में संकल्प और हर फिनिश लाइन पर नए भविष्य की सीढ़ी है।

हमीरपुर का युवा जब मैदान में दौड़ता है, तो वह सिर्फ ट्रैक नहीं नापता, वह अपने सपनों की दूरी तय करता है। कहा कि मोदी और योगी सरकार खेलों को निरंतर बढ़ावा दे रही है। यही कारण है कि भरता के खिलाड़ी अन्य देशों के खिलाड़ियों की भांति शीर्ष पर खड़े हैं। भरता भी अब अन्य देशों की तरह वैश्विक स्तर पर किसी खेल में किसी से कमजोर नहीं है। भारत के खिलाड़ी एक के बाद एक पदक हासिल कर नाम रोशन कर रहे हैं। छोटे छोटे गांव के खिलाड़ी स्वर्ण पदक हासिल कर रहे हैं। जिला क्रीड़ाधिकारी बृजेश सोनी ने बताया कि विधायक खेलों में विजेता खिलाड़ी ही सांसद खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

सबजूनियर, जूनियर और सीनियर स्पर्धा के एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, बालीवाल, कुश्ती, कुछ चार खेल आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन एथलेटिक्स और भारोत्तोलन का आयोजन सुबह 10 बजे से आरंभ किया गया। मंगलवार को बालीवाल और कुश्ती का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जोश बेहद हाई रहा। स्टेडियम में हौसला बढ़ाने वाले खूब अधिक संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।










