
- डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने बीएसए रिद्धि पांडे के साथ की महत्वपूर्ण चर्चा
Maharajganj : डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह, प्राचार्य ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे के साथ निपुण भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा–परिचर्चा की। इस अवसर पर प्राथमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने, बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को सुदृढ़ बनाने पर विशेष जोर दिया गया। चर्चा के दौरान निपुण भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु शिक्षक प्रशिक्षण, शैक्षिक नवाचार, सतत मूल्यांकन प्रणाली तथा कक्षा-कक्ष में प्रभावी शिक्षण विधियों पर विचार-विमर्श हुआ। अधिकारियों ने यह भी रेखांकित किया कि विद्यार्थियों की सीखने की गति के अनुसार शिक्षण सामग्री एवं गतिविधियों का चयन आवश्यक है, जिससे प्रत्येक बच्चा निर्धारित दक्षताओं को समयबद्ध रूप से प्राप्त कर सके।
डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने कहा कि निपुण भारत अभियान की सफलता के लिए डायट एवं बेसिक शिक्षा विभाग के बीच समन्वय अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं बीएसए रिद्धि पांडे ने आश्वस्त किया कि जनपद स्तर पर सभी शैक्षणिक संसाधनों का समुचित उपयोग कर अभियान को धरातल पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा। इस चर्चा को निपुण भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे जनपद में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है। इस दौरान डायट प्रवक्ता डॉ अरशद जमाल भी मौजूद रहे।










