Basti : चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में तेजी, दूसरे फेज के लिए शुरू हुआ जमीन अधिग्रहण

Dubaulia, Basti : चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के दूसरे फेज के लिए सोमवार को किसानो की जमीनों का चिन्हांकन कर अधिग्रहण शुरू कर दिया गया। चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग करीब 275 किलोमीटर लम्बा निर्माण होना है। प्रथम फेज मखौड़ा से बरसांव करीब 36 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण शुरू हो गया है।

वहीं दूसरे फेज करीब आठ किलोमीटर लम्बा है। जिसमें सरयू नदी पर साढ़े तीन किलोमीटर लम्बा पुल भी सम्मिलित हैं। इस फेज में बरसांव , पूरे ओरी राय , कटरिया, सुविखा बाबू गांव के किसानों की जमीनो का अधिग्रहण किया जाना है। सोमवार को एन एच आई के प्रबंधक अजय शुक्ला, एन एच आई पीडब्ल्यूडी बस्ती के जेई बाल गोविन्द श्रीवास्तव, क्षेत्रीय लेखपाल अशोक पटेल , अजीत सिंह दीनदयाल सहित अन्य राजस्वकर्मियो की टीम द्वारा किसानों की जमीनों को चिन्हित कर उस का अधिग्रहण शुरू कर दिया गया।

परियोजना के प्रबंधक अजय शुक्ला ने बताया कि किसानों की अधिग्रहित की जा रही जमीनों का मुवाबजा सर्किल रेट के हिसाब से पहले ही दे दिया गया है। हालांकि की मुआवजा मिलने के बाद भी किसानों द्वारा खेतो में गेहूं और सरसों की फसल लगाई गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें