
- एसपी ने पुलिस लाइन कासंगज में आयोजित किया गया
Kasganj : कासगंज जनपद में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा ज़ोन आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन जागृति फेज -5 के तहत आज पुलिस द्वारा पुलिस लाइन ऑडिटोरियम में एलोपमेंट प्रेम संबंधों में घर से पलायन एवं टीन ऐज से जुड़ी समस्याओं की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन द्वारा किया गया, जिसमें उनके द्वारा आपरेशन जागृति के प्रमुख उद्देश्यों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान यूनिसेफ इंडिया के श्री सैयद इमरान, डॉ0 उमा राजपूत स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ0 हर्ष राठी मानसिक रोग विशेषज्ञ, एपीओ विपर्णा गौड़ द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं एवं आमजन को प्रेम संबंधों में घर से पलायन करने वाले युवाओं को होने वाले मानसिक, शारीरिक, आर्थिक एवं सामाजिक नुकसानों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा बताया गया कि ऑपरेशन जागृति मिशन शक्ति का ही एक सब पार्ट है, जिसमें मुख्यतः महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाबलंबन तथा उनमें वैचारिक एवं व्यवहारिक परिवर्तन लाए जाने हेतु ग्राम पंचायत एवं स्कूल कालेज स्तर पर एक वृहद अभियान चलाया जा रहा है। जिसके प्रत्येक चरण के उपरांत काफी सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों, स्कूली छात्र-छात्राओं, ऑपरेशन जागृति की पुलिस टीमों एवं मीडिया बन्धुओं का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने के लिए आभार व्यक्त किया गया, साथ ही उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति को बताया कि हर व्यक्ति के अलग-अलग पहलू होते, प्रत्येक क्षेत्र/स्थान पर उसकी एक अलग पहचान होती है, युवाओं में एलोपमेंट, टीन एज अट्रेक्शन की घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की अपनी एक अलग जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कासगंज, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, यूनिसेफ टीम, विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए ग्राम प्रधान, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं कासगंज पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।












