Lucknow : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिजनाें ने किया सड़क जाम

Lucknow : पारा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनाें काे समझा-बुझाकर शांत कराया।

पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि काकाेरी थाना क्षेत्र के ग्राम दाेना निवासी राेहित कुमार 29 एरा हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड था। राेजाना की तरह साेमवार सुबह वह साढ़े आठ बजे बाइक से ड्यूटी जा रहा था। अभी वह बाबूरिया खेड़ा अंडरपास के पास पहुंचा था कि घने कोहरे के बीच उल्टी दिशा में तेज रफ्तार से आ रही प्राइवेट बस संख्या (यूपी 78 एफटी 3673) ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह करीब 20 फीट दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पारा और काकोरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को तत्काल एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने लाेगाें काे समझा-बुझाकर शांत कराया।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण घने कोहरे में बस का उल्टी दिशा में तेज गति से चलना पाया गया है। हादसे में शामिल बस को कब्जे में ले लिया है। फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें