Hathras : पुलिस अधीक्षक ने ऑपरेशन जागृति के तहत छात्राओं को सुरक्षा संबंधित जानकारी देकर किया जागरूक

भास्कर ब्यूरो

Hathras : जनपद हाथरस में महिलाओं, बालिकाओं एवं किशोर-किशोरियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा “ऑपरेशन जागृति फेज-05” के अंतर्गत लगातार जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीवनाथ सिन्हा द्वारा थाना हाथरस गेट क्षेत्रांतर्गत सेंट फ्रांसिस स्कूल, हाथरस में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्कूल स्टाफ को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों व कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने लघु फिल्म के माध्यम से समाज में बढ़ती चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सजग और जागरूक नागरिक ही सुरक्षित एवं अपराध-मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे साइबर अपराधों से सतर्क रहें, अनजान लिंक, फर्जी कॉल, ओटीपी या बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा न करें। महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध किसी भी अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें तथा चुप न रहें।

कार्यक्रम के दौरान नशे से दूर रहने, अफवाहों एवं फर्जी समाचारों को साझा न करने, कानून की जानकारी रखने एवं उसका सम्मान करने, पुलिस के साथ सहयोग करने तथा समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी जागरूक किया गया। छात्राओं को सुरक्षा से संबंधित सेवाओं जैसे यूपी-112, वीमेन पावर लाइन 1090, यूपी कॉप ऐप, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन एवं 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

ऑपरेशन जागृति फेज-05 का मुख्य उद्देश्य नाबालिग बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को सामाजिक अपराधों, भावनात्मक बहकावे, प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागने जैसी घटनाओं तथा डिजिटल माध्यमों से उत्पन्न खतरों से सुरक्षित रखना है। इसके अंतर्गत सोशल मीडिया जागरूकता, बालिकाओं की सुरक्षा, अभिभावकों से संवाद, विद्यालयों में पुलिस की सीधी भागीदारी, मानव तस्करी एवं बाल अपराधों की रोकथाम, काउंसलिंग एवं जनसहभागिता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें