पौड़ी गढ़वाल : खाई में गिरा पिकअप वाहन, चालक की मौत

पौड़ी गढ़वाल : ब्लाक कल्जीखाल के मिरचोड़ा में एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिरने से पिकअप चालक की मौत हो गई। सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद किया।

रविवार की देर शाम को मिरचोड़ा के पास एक पिकअप वाहन गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही सतपुली से हेड कांस्टेबल महावीर रावत मौके के लिए रवाना हुए। बताया कि उक्त घटना में मरगांव निवासी 55 साल के पिकअप चालक सरदार सिंह की मौत हो गई। एसडीआरएफ व पुलिस टीम ने त्वरित एवं सुसंगठित रेस्क्यू कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर मुख्य मार्ग तक लाया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें