
Dhampur, Bijnor : धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड के केमिकल यूनिट में आज ऑन साइट इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल किया गया। धामपुर शुगर मिल की केमिकल यूनिट खतरनाक प्रकृति की श्रेणी में आती है, अतः नियमानुसार दिसंबर माह में ऑन साइट इमरजेंसी प्लान का द्वितीय रिहर्सल हर वर्ष संपन्न कराया जाता है । यह माक ड्रिल सहायक निदेशक कारखाना (उत्तर प्रदेश )श्री सुरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा प्रेषित पत्र के अनुपालन में किया गया ।
ऑन साइट इमरजेंसी प्लान के द्वितीय पूर्वाभ्यास के रिहर्सल के दौरान सहायक निदेशक कारखाना सुरेंद्र बहादुर सिंह उपस्थित थे और माक ड्रिल उन्हीं के नेतृत्व में तथा धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता के दिशा- निर्देशन में किया गया।

माक ड्रिल केमिकल यूनिट के पैसो टैंक एरिया में टैंक नंबर 4 पर वेल्डिंग का कार्य होने के दौरान संभावित आग लगने की घटना को दर्शा कर, जिसमें दो फैक्ट्री कर्मी को घायल दिखाया गया । आग को कंट्रोल करने के लिए दो अग्निशामक यंत्र चलाए गए, आग फैलने ना पाए इसके लिए अग्निशमन विभाग, धामपुर को तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर को घायलों का उपचार करने के लिए सूचित किया गया, अग्निशमन विभाग के प्रमुख श्री सत्यवीर सिंह और उनकी टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर के आग को बुझाया गया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर के डॉक्टर सुशील कुमार,डॉक्टर अर्चना पवार, डॉ निधि रानी के द्वारा घायलों का प्राथमिक जांच कर उन्हें उपचार दिया गया ।

मौके पर उपस्थित सुरेंद्र बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस रिहर्सल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में कर्मचारियों और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए तैयारियों की जांच करना है। केमिकल यूनिट के कर्मचारियों ने आपदा की स्थिति में तेजी से और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने का अभ्यास किया, जिसमें अग्निशमन, बचाव अभियान, और मेडिकल सहायता जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।
धामपुर शुगर मिल्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता ने कहा कि यह रिहर्सल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को मजबूत करने और कर्मचारियों को आपदा की स्थिति में सुरक्षित रखने के लिए किया गया है। मिल में सुरक्षा को उच्च प्राथमिकता दी जाती है और इस तरह के रिहर्सल नियमित रूप से किए जाते हैं।
धामपुर शुगर मिल के डिस्टलरी हेड सुनील राणा ने प्रोसेस, इंजीनियरिंग और फायर टीम के समन्वय से माक ड्रिल के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। माक ड्रिल के बाद सहायक निदेशक कारखाना एवं उपाध्यक्ष श्निष्काम गुप्ता के द्वारा श्रमिकों एवं कर्मचारियों को रिफ्लेक्टिव स्टरेप वाली जैकेट बांटी गई, ताकि श्रमिक, कर्मचारी रात के समय कोहरे में कार्य करते समय दूर से दिखाई पड़े ताकि उनकी सुरक्षा और बचाव हो सके ।
माक ड्रिल का संचालन मुख्य सुरक्षा अधिकारी भारत भूषण बरनी के द्वारा पेसो टैंकों वाली एरिया में टैंक नंबर 4 के करवाया गया। इस अवसर पर श्रमिकों, कर्मचारीयों एवं अधिकारियों में सुनील राणा , विवेक सिंह यादव, शरद गहलोत,दुर्गेश राठोर, विनोद सिंह राणा, विनोद कुमार,प्रवीण भारतीया, स्मृति यादव, अजय पांडेय ,उज्जवल सिंह, मोहम्मद आबिद, धीरज सक्सेना, विनोद बिष्ट, फायर टीम से सत्यपाल सिंह, कमल सिंह पंवार, रमेश पंडित, ओंकार सिंह, जयराम यादव, सौरभ प्रताप एवं रतेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
माक ड्रिल के पश्चात सुरेंद्र बहादुर सिंह सहायक निदेशक कारखाना, अग्नि सुरक्षा टीम के प्रमुख सत्यवीर सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धामपुर की मेडिकल टीम को धामपुर शुगर मिल के उपाध्यक्ष निष्काम गुप्ता के द्वारा प्लांटर देकर के सम्मानित किया गया । माक-र्ड्रिल का संचालन विजय कुमार गुप्ता, कारखाना महाप्रबंधक के द्वारा किया गया।












