
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में एक प्लास्टिक फैक्ट्री मे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की करीबन 16 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में आग ने अपना विकराल रूप लेते हुए 3 मंजिला इमारत को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया है। बता दें कि विभाग टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद फैक्ट्री मे अंदर फंसे परिवार को सकुशल बाहर निकाल लिया है, जिसमे 2 बच्चे महिला और पुरुष शामिल है। इस दौरान 3 कैट्स एम्बुलेंस की गाड़िया भी मौजूद रही। गनीमत यह रही है कि इस हादसे में किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली नरेला औद्योगिक क्षेत्र में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई गई है। हालाकि गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में काम नहीं हो रहा था। सभी लेबर छुट्टी पर थी, लेकिन फैक्ट्री के अंदर गार्ड का परिवार मौजूद था। दमकल कर्मियों द्वारा गार्ड के पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बता दें कि राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। खासतौर पर औद्योगिक क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है, जिसके चलते फैक्ट्रिया जलकर खाक हो रही है।
ये भी पढ़े – हिमाचल प्रदेश: आईजीएमसी शिमला में डॉक्टर ने की मारपीट, मरीज के नाक से निकला खून















