ICC टीम रैंकिंग: टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, वनडे और टी20 में भारत का दबदबा जारी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा टीम रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग तस्वीर नजर आ रही है। टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत टीम बना हुआ है, जबकि वनडे और टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में भारत ने अपना दबदबा कायम रखा है।

टेस्ट रैंकिंग:
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है। 30 मैचों में उसने 3732 अंक हासिल किए हैं और उसकी रेटिंग 124 है। दक्षिण अफ्रीका 31 मैचों में 3581 अंक और 116 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड 40 मैचों में 4469 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत 39 मैचों में 4064 अंक और 104 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 29 मैचों में 2839 अंक लेकर पांचवें स्थान पर मौजूद है।

वनडे रैंकिंग:
वनडे क्रिकेट में भारत पहले स्थान पर है। 42 मैचों में 5089 अंक और 121 रेटिंग के साथ टीम ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। न्यूज़ीलैंड 44 मैचों में 4956 अंक और 113 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया 38 मैचों में 4134 अंक लेकर तीसरे, पाकिस्तान 41 मैचों में 4294 अंक के साथ चौथे और श्रीलंका 44 मैचों में 4392 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

टी20 रैंकिंग:
टी20 इंटरनेशनल में भी भारत नंबर-1 बना हुआ है। भारत ने 71 मैचों में 19312 अंक हासिल किए हैं और उसकी रेटिंग 272 है। ऑस्ट्रेलिया 42 मैचों में 11199 अंक और 267 रेटिंग के साथ दूसरे, इंग्लैंड 45 मैचों में 11609 अंक के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है।

ICC की यह ताजा रैंकिंग साफ दर्शाती है कि टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम है, जबकि सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत की टीम पूरी तरह हावी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें