बांग्लादेश में हिंसा जारी, NCP नेता मोतलेब सिकदर को अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

बांग्लादेश में एक बार फिर अज्ञात हमलावरों का आतंक देखने को मिला है। शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद अब नेशनलिस्ट सिटीजन पार्टी (NCP) के खुलना प्रमुख मोतलेब सिकदर को गोली मार दी गई है। यह हमला खुलना के सोनाडांगा इलाके में सरेआम किया गया।

हॉस्पिटल सूत्रों के अनुसार, मोतलेब सिकदर को गंभीर हालत में खुलना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सिर के बाईं ओर गोली लगी है और डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

हसीना विरोधी आंदोलन के बाद बनी थी NCP
नेशनलिस्ट सिटीजन पार्टी का गठन पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ हुए आंदोलन के बाद किया गया था। इस पार्टी में बड़ी संख्या में वे लोग शामिल हैं, जो उस आंदोलन का हिस्सा रहे थे। खास तौर पर ढाका यूनिवर्सिटी के कई छात्र इस पार्टी से जुड़े हुए हैं। NCP बांग्लादेश में पहली बार चुनावी मैदान में उतर रही है।

लेबर रैली की तैयारी कर रहे थे सिकदर
बताया जा रहा है कि मोतलेब सिकदर खुलना में पार्टी की ओर से आयोजित की जाने वाली डिवीजनल लेबर रैली की तैयारियों में जुटे हुए थे, तभी उन पर यह जानलेवा हमला हुआ। NCP की खुलना मेट्रोपॉलिटन यूनिट के आयोजक सैफ नवाज ने बताया कि सिकदर पार्टी के केंद्रीय आयोजक हैं और लेबर विंग ‘जातीय श्रमिक शक्ति’ के खुलना डिवीजनल संयोजक भी हैं।

घटनास्थल पर पुलिस तैनात, जांच जारी
सोनाडांगा मॉडल पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज (इन्वेस्टिगेशन) अनिमेष मंडल ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने सिकदर पर गोली चलाई थी। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें