Bijnor : ग्रामीणों के विरोध से रुका आम के हरे भरे पेड़ों का अवैध कटान

Mandawar, Bijnor : मंडावर मे काटे जा रहे थे आम के हरे- भरे पेड़, ग्रामीणों के विरोध के बाद रुका कटान। आम के बाग पर आरा चलाया जा रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आम के हरे भरे पेड़ों को अवैध रूप से काटने का आरोप लगा कर विरोध प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि पेड़ो का कटान करने वाले लोगों ने परमिट होने की बात कही, ग्रामीण तौफीक, अमित, पूर्व फौजी राजीव व समाजसेवी पर्यावरण प्रेमी सुनील पाल मनोहरिया आदि मौके पर पहुंचे।ग्रामीणों का कहना था कि बाग के पेड़ हरे भरे व फलदार है।

आखिर किस प्रकार हरे भरे पेड़ो का परमिट बना दिया गया। मौके पर ही कुछ ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन दरोगा रुचित चौधरी ने मौके पर पहुंच कर कटान रुकवाया।

हरे भरे पेड़ों का कटान किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे: सुनील पाल

मंडावर। समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी सुनील पाल मनहोरिया का कहना है कि मंडावर क्षेत्र आम की फसल के लिए देश विदेश में विख्यात रहा है किंतु मंडावर क्षेत्र में आम के हरे भरे पेड़ों का कटान जारी है। जिसका विरोध वो सदैव करते रहेंगे।

रात में किया जा रहा था कटान: रुचित चौधरी

मंडावर। वन दरोगा रुचित चौधरी ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई थी रात में कटान किया जा रहा था। जिसके संदर्भ में किरतपुर निवासी इस्लामुद्दीन के नाम से पेड़ो का परमिट दिखाया गया है, उन्हें हिदायत दी गई कि पेड़ों का कटान देर रात में नहीं किया जाए। और जितने पेड़ो का परमिट है उतने ही पेड़ काटे जायें यदि उस से ज्यादा पेड़ काटे गए तो कार्यवाही की जाएगी।

ग्रामीण राजीव कुमार ने बताया कि कटान की सूचना देने के बाद भी काफी देर तक कटान जारी रहा फिर ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद बिजनौर से आई टीम ने कटान रुकवाया!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें