
बिजनौर : थाना नांगल क्षेत्र में नांगल हरिद्वार रोड पर देर रात में कार और डम्पर की टक्कर में माैलाना सहित चार लाेगाें की मौत हो गई। कार सवार लाेग एक दीनी जलसे में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटना के कारणाें की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राहतपुर खुर्द गांव में एक जलसा था जिसमें माैलाना कारी इकबाल प्रवचन करने आए थे। जलसे के बाद देर रात कुछ लाेग कारी इकबाल को छोड़ने राहतपुर से गांव सरायपुर छाेड़ने जा रहे थे। गांव जालपुर के निकट उनकी तेज रफ्तार कार आगे जा रहे डम्पर से टकरा गई। कार के एयरबैग्स नहीं खुलने से कार सवार माैलाना सहित चाराें लाेगाें की मौत हाे गई।हादसे की जानकारी होने पर ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर कार से शवाें को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मृतकों की पहचान सरायपुर निवासी माैलाना कारी इकबाल पुत्र कबीर अहमद और अशफाक पुत्र मुशब्बीर, अहशताम पुत्र अहसान और सलाहुद्दीन पुत्र मुमताज के रूप में हुई है। यह तीनाें गांव राहतपुर निवासी थे। दुर्घटना के बाद चालक डंपर छाेड़कर माैके से फरार हाे गया। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।















