Jalaun : लापता युवक का शव नाले में मिला, जांच में जुटी पुलिस

Jalaun : जालौन के सिरसाकलार थाना क्षेत्र अंतर्गत अटरा गांव में लापता युवक का शव नाले से बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पीपरी अठगांव निवासी वीरू के रूप में हुई है, जो करीब पांच दिन पूर्व घर से निकला था और उसके बाद से लापता चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले युवक की बाइक दूसरे स्थान पर एक नाले में मिली थी, जिसके बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस द्वारा लगातार खोजबीन की जा रही थी। इसी दौरान अटरा गांव के पास नाले में शव दिखाई देने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामला सिरसाकलार थाना क्षेत्र का है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें