इस हफ्ते 7 में से 6 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें आपके शहर में कब-कब रहेगी बैंकों की छुट्टी

दिसंबर का महीना अपने अंतिम दौर में है और इसके साथ ही साल 2025 भी जल्द ही विदा होने वाला है। क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे बड़े त्योहारों की वजह से इस महीने बैंकों की लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं। खासकर 22 दिसंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में बैंकिंग से जुड़े काम करने वालों को पहले से प्लानिंग करनी होगी, क्योंकि इस हफ्ते 7 में से 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। इतना ही नहीं, कुछ राज्यों में तो लगातार 5 दिनों तक बैंकों में ताले लटके रहेंगे।

दिसंबर में कुल 19 दिन बैंक बंद

दिसंबर 2025 में 4 रविवार और महीने के दूसरे व चौथे शनिवार के अलावा अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों के कारण बैंकों की 13 अतिरिक्त छुट्टियां रहेंगी। इस तरह पूरे महीने में अलग-अलग राज्यों में कुल 19 दिन बैंक बंद रहेंगे। देशभर में 7, 14, 21 और 28 दिसंबर को रविवार की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे। वहीं 13 और 27 दिसंबर को दूसरे और चौथे शनिवार के चलते भी देशभर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

22 दिसंबर से शुरू होने वाले हफ्ते में कब-कब बंद रहेंगे बैंक

  • 22 दिसंबर: सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग पर्व के कारण बैंक बंद
  • 24 दिसंबर: क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद
  • 25 दिसंबर: क्रिसमस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद
  • 26 दिसंबर: मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में क्रिसमस सेलिब्रेशन के चलते छुट्टी
  • 27 दिसंबर:
    • नागालैंड में क्रिसमस सेलिब्रेशन की वजह से बैंक बंद
    • पूरे देश में चौथे शनिवार के कारण छुट्टी
  • 28 दिसंबर: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद

इन राज्यों में लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक

पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में बैंकों की लंबी छुट्टियां रहेंगी।

  • मिजोरम और नागालैंड: 24 से 28 दिसंबर तक लगातार 5 दिन बैंक बंद
  • मेघालय: 24 से 28 दिसंबर तक लगातार 5 दिन बैंक बंद, इसके बाद 29 दिसंबर को बैंक खुलेंगे और 30 दिसंबर को फिर छुट्टी रहेगी

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाना है तो बेहतर होगा कि छुट्टियों की इस लिस्ट को ध्यान में रखते हुए पहले ही अपनी योजना बना लें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें