
Nangal Soti, Bijnor : क्षेत्र में दो बाइक सवार चोर सीमेंट सरिया की दुकान के गल्ले से करीब 9 हजार रूपये की नगदी लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने दुकान पर पहुंच कर देखा तो उसके होश उड़ गए । व्यापारी ने पुलिस को घटना के बारे में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की । चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जिसपर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई ।
नांगल सोती क्षेत्र के चंदक बिजनौर मार्ग पर गांव कामराजपुर निवासी इस्लामुद्दीन की हार्डवेयर व सीमेंट सरिया की दुकान है।आज 3 बजे दोपहर वह अपने पुत्र अनस को दुकान पर बैठाकर किसी काम से चले गए थे । तभी घात लगाकर बैठे दो चोरों ने मौके का फायदा उठाकर दुकान पर बैठे मेरे पुत्र अनस के पास आए और पाइप दिखाने को कहा मेरा पुत्र जैसे ही पाइप दिखाने के लिए अंदर गया तभी किसी वक्त दूसरे युवक ने गले का ताला तोड़कर उसमें रखी लगभग 8 से 9 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया और अपनी बाइक पर सवार होकर वहां से फरार हो गए जिसके फुटेज सामने लगे एक दुकान के सीसी कैमरे में कैद हो गए । जब दुकान स्वामी नें 9 हजार रुपये की नगदी गायब देखी तो उनके होश उड़ गए उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सतेंद्र मलिक पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया तो चोरी की घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसमेंदो पुरुष दिखाई दे रहे हैं । पुलिस मौके पर रही मौजूद क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद ने मौके पर आकर घटना स्थल का जायजा लिया।










