Banda : ट्रक से कुचल कर बाइक सवार जीजा-साली की मौत

Banda : नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा-साली को बुरी तरह से रौंद दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। साली की जिला अस्पताल और जीजा ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक समेत चालक मौके से फरार हो गया। शव को मर्चरी हाउस में रखवा दिया।

तिंदवारी थाना क्षेत्र के भुजरख गांव निवासी रोहित यादव (20) पुत्र शिवकरन यादव रविवार को दोपहर अपने बड़े भाई की साली शांती (18) पुत्री हरि प्रसाद को बाइक में बैठाकर बिसंडा थाना क्षेत्र के दुरई माफी गांव छोड़ने जा रहा था। तिंदवारी कस्बे में बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए पेट्रोल पंप जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को बुरी तरह से रौंद दिया। दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए। पीएचसी तिंदवारी से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान साली ने दम तोड़ दिया। गंभीर हालत में रोहित को रेफर कर दिया।

परिजनों उसे महाराणा प्रताप चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसने उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनो ने शव को जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया। मृतक रोहित के बड़े भाई विजय करन ने बताया कि रोहित अपने पिता के साथ राजकोट में रहता था। वह कुछ दिन पहले गांव लौटा था। सिमौनी मेला देखने के बाद रोहित बड़े भाई की साली को छोड़ने गांव जा रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें