
Siddharthnagar : सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में पुलिस की रात्रि गश्त के दावों की सच्चाई सामने आ गई है। चोरों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
चोरों ने घर से करीब 2 लाख 50 हजार रुपये नकद और लगभग 13 लाख रुपये के कीमती आभूषण चोरी कर लिए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अतीकुर्रहमान अपने परिवार के साथ इलाज के सिलसिले में लखनऊ गए हुए थे। इसी दौरान सूने मकान को देखकर चोरों ने मौके का फायदा उठाया और हाथ साफ कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डुमरियागंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
यह मामला डुमरियागंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या–15 गांधी नगर का है। नगर पंचायत अध्यक्ष के घर हुई चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस की गश्त व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।












