
Moradabad : थाना सिविल लाइन क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया जब एक व्यक्ति टीवीएस बाइक से अपनी मासूम बच्ची और पीछे बैठी एक महिला को लेकर गिफ्ट गंज की ओर जा रहा था। अचानक उसने बीच सड़क बाइक रोकी गाड़ी से उतरा और सरेआम महिला व बच्ची पर टूट पड़ा कुछ ही पलों में यह दृश्य एक खौफनाक तमाशे में बदल गया जिसे देखकर राहगीरों के कदम थम गए और आसपास के दुकानदार सन्न रह गए प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी ने न किसी की सुनी न किसी की मानी महिला और मासूम बच्ची को वह बेरहमी से पीटता रहा लोग दौड़कर बीच-बचाव करने आए कई राहगीरों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन उसका गुस्सा और हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही थी इस दौरान मौके पर मौजूद एक अन्य महिला और एक छोटी बच्ची के साथ मारपीट की जिससे पूरा घटनाक्रम और भी भयावह हो गया।
मारपीट के बीच महिला चीख-चीखकर सड़क पर कहती रही मैं सिर्फ तुमसे प्यार करती हूं तुम्हारी कसम उसकी चीखें और मासूम बच्ची की हालत देखकर वहां मौजूद लोगों का दिल दहल उठा बीच सड़क यह नजारा किसी पारिवारिक झगड़े से कहीं आगे बढ़कर सार्वजनिक हिंसा का भयावह उदाहरण बन गया यह पूरी घटना किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर ली जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया वायरल वीडियो को देखकर लोग स्तब्ध हैं और सवाल उठा रहे हैं कि सरेआम एक महिला और बच्ची के साथ मारपीट करने वालों पर पुलिस कब सख्त कार्रवाई करेगी सबसे बड़ा सवाल यह है कि वायरल वीडियो सामने आने के बावजूद अब तक पुलिस या उच्च अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान या कार्रवाई सामने क्यों नहीं आई मासूम बच्ची की सुरक्षा और महिला के साथ हुई इस हिंसा ने कानून-व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं फिलहाल पूरे मुरादाबाद में इस घटना को लेकर चर्चा तेज है अब देखना यह है कि थाना सिविल लाइन पुलिस इस सनसनीखेज वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर दोषियों पर कब और कैसी कार्रवाई करती है या फिर यह मामला भी सोशल मीडिया की भीड़ में दबकर रह जाएगा।










