पिछली सरकारों के माफिया राज ने किया उत्तर प्रदेश का कॉपरेटिव क्षेत्र बर्बाद बोले : योगी आदित्यनाथ

Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित युवा सहकार सम्मेलन एवं यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही मुख्यमंत्री के साथ राज्य के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और योगी सरकार के अन्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछली सरकारों के समय में उत्तर प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र में “वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” का राज था, जिससे किसानों की हज़ारों करोड़ रुपये की पूंजी फंसी हुई थी। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने इस क्षेत्र में व्यापक सुधार करते हुए 4700 करोड़ रुपये किसानों को वापस दिलाए। यह पैसा उन 16 को-ऑपरेटिव बैंक में जमा था, जिनके लाइसेंस जब्त हो चुके थे। योगी ने कहा कि अब प्रदेश वन डिस्ट्रिक्ट, वन कॉपरेटिव बैंक की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश में पहली बार बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। रन फ़ॉर कॉपरेशन में हजारों लोग इस क्षेत्र से जुड़े और सहभागिता की। 21 मार्च 2025 को यूपी स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड की एजीएम का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेकहोल्डर्स को 76 करोड़ रुपये का लाभांश ऑनलाइन वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त, 6 जुलाई को केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस पर 266 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में भंडारण, ऊर्जा और इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भी व्यापक सुधार हुआ है। उन्होंने विशेष रूप से कोटवा पांडे एम-पैक्स द्वारा निर्मित 1500 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदाम का उल्लेख किया, जो किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक के लिए अब तक का सबसे बड़ा गोदाम है और देश के बड़े गोदामों में इसकी गिनती होती है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में ये बदलाव केवल प्रशासनिक सुधार नहीं हैं, बल्कि किसानों और छोटे व्यवसायियों के लिए विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक हैं। उन्होंने उपस्थित युवाओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सहकारिता के क्षेत्र में नवाचार और सहभागिता बढ़ाने में आगे आएं, जिससे प्रदेश और किसानों को अधिक लाभ मिल सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें