
उत्तर प्रदेश में संचालित हजारों मदरसों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने मुंशी, मौलवी और आलिम परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र 26 दिसंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। पहले यह तारीख 20 दिसंबर निर्धारित थी।
क्यों बढ़ाई गई आवेदन की तारीख?
मदरसा बोर्ड के अनुसार, अब तक अपेक्षा से काफी कम आवेदन प्राप्त हुए थे। बोर्ड को केवल 54,200 आवेदन ही मिले थे, जो पिछले वर्षों की तुलना में कम हैं। इसी वजह से छात्रों को अतिरिक्त समय देने का फैसला लिया गया।
परीक्षा शुल्क जमा करने की नई तारीख
बोर्ड ने परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 24 दिसंबर कर दी है। पहले यह तारीख 19 दिसंबर थी। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय का इंतजार न करें, ताकि किसी तकनीकी परेशानी से बचा जा सके।
यूपी में मदरसा शिक्षा की स्थिति
उत्तर प्रदेश में हजारों मदरसे संचालित हैं, जहां हर साल लाखों छात्र पढ़ाई करते हैं।
- मुंशी और मौलवी परीक्षा हाईस्कूल स्तर की होती है
- आलिम परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर की मानी जाती है
इन परीक्षाओं में अरबी और फारसी भाषा के साथ-साथ सामान्य विषय भी पढ़ाए जाते हैं।
प्रधानाचार्यों को बोर्ड के निर्देश
मदरसा बोर्ड ने सभी मदरसों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों के फॉर्म जल्द से जल्द भरवाएं। कई जिलों से अभी बहुत कम आवेदन मिले हैं। बोर्ड चाहता है कि अधिक से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हो सकें।
कैसे करें आवेदन?
छात्र मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
बोर्ड का स्पष्ट संदेश
मदरसा बोर्ड ने साफ कर दिया है कि 26 दिसंबर के बाद आवेदन का कोई और मौका नहीं दिया जाएगा। हालांकि परीक्षाएं अपने तय समय पर ही आयोजित होंगी।
किन छात्रों को मिलेगा फायदा?
इस फैसले से उन छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा, जो अब तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर पाए थे। मुंशी, मौलवी और आलिम की डिग्री प्राप्त करने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई, रोजगार या उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर चुन सकते हैं।















