
Bulandshahr : पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो थानों कोतवाली देहात और गुलावठी कोतवाली की पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर ढेर हो गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
कोतवाली देहात के स्याना रोड पर जसनावली के पास पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग करते हुए तेजी से बाइक मोड़कर भागने लगे।
पुलिस ने तुरंत अन्य थानों को आरटीसैट के माध्यम से सूचित किया और बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। सेल्टन बंबा रोड पर गुलावठी कोतवाली की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई, जिससे बदमाशों की दोनों तरफ से घेराबंदी हो गई।
खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। फायरिंग में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ।
घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित किया। मृतक की पहचान मेरठ के श्यामनगर लिसाड़ी गेट निवासी आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर 35 वर्ष पुत्र मुन्नेखान उर्फ घसीटा के रूप में हुई। घटनास्थल से एक अवैध पिस्टल, जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक बाइक बरामद हुई।
जुबैर उर्फ पीटर ने अपने साथियों के साथ 2 नवंबर 2025 को कोतवाली देहात क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल, मोटरसाइकिल और नकदी लूटने की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा, गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में एक बकरा फार्म से 18 बकरों की चोरी की घटना में भी वह वांछित था।
एसएसपी बुलंदशहर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के दौरान 50 हजार का इनामी बदमाश जुबैर उर्फ पीटर ढेर हो गया। मेरठ का यह शातिर बदमाश 47 मुकदमों में लूट, चोरी और हत्या जैसे गंभीर मामलों में वांछित था। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही घायल हुआ, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।












