
Badhapur, Bijnor : नजीबाबाद वन विभाग के बढ़ापुर मां रेंज के अंतर्गत मां से बिछड़े नन्हे गज शावक को करीब तीन सप्ताह बाद उचित पालन-पोषण और देखभाल के लिए विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पीलीभीत टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट में भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि नजीबाबाद वनप्रभाग की बढ़ापुर वन रेंज के अंतर्गत आने वाले रामजीवाला बीट में एक हथनी ने नन्हे गज शावक को जन्म दिया था। जन्म के तुरंत बाद ही शावक अपनी मां से बिछड़ गया था। इसके बाद पिछले करीब 18 दिनों से बढ़ापुर वन रेंज के कर्मचारी गज शावक की देखभाल और पालन-पोषण कर रहे थे।
बताया जा रहा है कि गज शावक के पालन-पोषण में प्रतिदिन लगभग 3,000 रुपये का खर्च आ रहा था। इसी कारण विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गज शावक को उचित देखभाल और पालन-पोषण के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट भेजा गया। बढ़ापुर वन रेंजर ने नन्हे शावक को फूल माला पहनाकर विदाई दी।












