
Sherkot, Bijnor : नगर कस्बा शेरकोट में भीषण शीत लहर और घने कोहरे के चलते आम जनजीवन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। ठंड के इस प्रकोप में राहगीरों, बुजुर्गों, मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता मौ० परवेज़ वक्शी (एम.पी. बक्शी) ने जिलाधिकारी बिजनौर सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को ज्ञापन सौंपते हुए नगर पालिका परिषद शेरकोट द्वारा नगर के सभी प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने हेतु लकड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया कि शेरकोट नगर में लगभग डेढ़ लाख की मिश्रित आबादी निवास करती है और शीत लहर के कारण ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में नगर के प्रमुख चौराहों—जैसे जामा मस्जिद चौक, स्टेट बैंक चौक, श्याम स्वीट चौक, लडून चौक, गढ़ी मंदिर चौक, वीरथला मंदिर चौक, चिराग हॉस्पिटल चौक, हरिजन धर्मशाला चौक, अली मस्जिद चौक, बैंक ऑफ बड़ौदा चौक, जैन मंदिर चौक, भारती चौक, अंसारी चौक, पुलिस चौकी अड्डा चौक, बाल्मीकि चौक, चुंगी नंबर पांच, खुराड़ा कुरैशी चौक, इमामबाड़ा क्षेत्र सहित नगर के अन्य सभी मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है।
मौ० परवेज़ वक्शी ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वे नगर पालिका परिषद शेरकोट के अधिशासी अधिकारी को शीघ्र निर्देश जारी कर अलाव जलाने हेतु लकड़ी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे ठंड से राहत मिल सके।
स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि ठंड को देखते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।










