पाकिस्ता न में इतिहास रचते इमरान खान: 62 साल जेल की सजा, 189 मुकदमे, पीएम के रूप में पहला ऐसा मामला

islamabad : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। क्रिकेट से राजनीति में आए खान पर लगातार भ्रष्टाचार और अन्य मामलों में सजा सुनाई जा रही है, जिससे जेल से बाहर आने की संभावना बेहद कम हो गई है।

शनिवार को पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना-2 भ्रष्टाचार केस में 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई। यह मामला 2021 में सऊदी सरकार से प्राप्त सरकारी उपहारों में धोखाधड़ी से जुड़ा है। इससे पहले तोशाखाना-1 मामले में खान को 10 साल की सजा मिल चुकी है।

इमरान खान को इसके अलावा अल कादिर ट्रस्ट मामले में 14 साल, और शादी में इस्लामी नियम न मानने से जुड़े इद्दत मामले में 7 साल की सजा मिल चुकी है। कुल मिलाकर अब तक इमरान खान को 62 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है।

वर्तमान में उनके खिलाफ 189 मुकदमे चल रहे हैं, जिसमें 9 मई 2023 की हिंसा के मामले की भी संभावना बनी हुई है। यह किसी भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के लिए पहला ऐसा रिकॉर्ड है।

इमरान खान ने 1992 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीताने के बाद राजनीति में कदम रखा और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी बनाई। पार्टी की कठिन मेहनत और संघर्ष के बाद साल 2018 में इमरान खान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने, लेकिन अप्रैल 2022 में संसद में बहुमत साबित नहीं कर पाने के कारण उनकी सरकार गिर गई।

इमरान खान की लगातार बढ़ती कानूनी मुश्किलों ने उनकी पार्टी PTI पर भी संकट पैदा कर दिया है। उनकी गिरफ्तारी और मुकदमों की लंबी सूची से पार्टी नेताओं की स्थिति कमजोर हुई है और राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी है। विशेषज्ञों का मानना है कि PTI के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है, खासकर अगले चुनावों और पाकिस्तान की राजनीतिक दिशा को लेकर। इमरान खान और उनकी पार्टी ने अब तक सभी आरोपों को राजनीति प्रेरित करार दिया है। उन्होंने कहा है कि ये मुकदमे केवल उनकी लोकप्रियता और सत्ता में लौटने की संभावना को रोकने के लिए बनाए जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें