बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने की कोशिश हुई तो 1992 दोहराया जाएगा : बोले धीरेंद्र शास्त्री

उत्तर प्रदेश : पश्चिम बंगाल में बाबर के नाम पर प्रस्तावित मस्जिद को लेकर सियासी विवाद गहराता जा रहा है। जुमे के दिन एक बार फिर मुर्शिदाबाद इस मुद्दे को लेकर चर्चा के केंद्र में रहा। मुर्शिदाबाद में जिस स्थान पर बाबरी मस्जिद के नाम से मस्जिद की नींव रखी गई है, वहां जुमे की नमाज के दौरान हजारों लोग एकत्र हुए। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर भी मौजूद रहे। मस्जिद के निर्माण को लेकर देश के विभिन्न राज्यों के नेताओं ने आपत्ति जताई है। इसी बीच बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस मुद्दे पर बयान देकर विवाद को और हवा दे दी है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुर्शिदाबाद में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद को लेकर कहा कि यदि देश में बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने की कोशिश की जाती है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। उन्होंने इसे विदेशी आक्रांताओं की साजिश बताते हुए कहा कि हिंदू समाज इसका विरोध करेगा और बंगाल से कश्मीर तक हिंदुओं के खिलाफ बोलने वालों को जवाब दिया जाएगा।

वहीं, हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद में बाबर के नाम पर बनने वाली मस्जिद के लिए अब तक पांच करोड़ रुपये से अधिक का चंदा जुटाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के नाम से देशभर के मुसलमान जुड़ रहे हैं और योगदान दे रहे हैं। हुमायूं कबीर का दावा है कि इस मस्जिद के निर्माण में कुल 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और महज 11 दिनों में ही पांच करोड़ रुपये एकत्र हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि मस्जिद का पूरा लेआउट तैयार है, जो पहले की तुलना में अधिक ऊंची और चौड़ी होगी।

इसके साथ ही हुमायूं कबीर ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वह 22 दिसंबर को अपनी नई पार्टी की घोषणा करेंगे और 2026 में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतारने की योजना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें