My Site

कोडिन मामले के आरोपितों की जिन-जिन के साथ तस्वीरें हैं, उन पर चले बुलडोजर- अखिलेश यादव

Lucknow : कोडिन मामले में एक बार फिर समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार कोडिन मामले में महत्वपूर्ण बात को छिपा रही है। प्रदेश के 36 जिलों में 118 से अधिक एफआईआर कफ सिरप के काले कारोबार की कहानी बयां कर हैं कि इस कांड के पीछे कौन हो सकता है।

अखिलेश यादव शनिवार पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोडिन मामले में कई तस्वीरें दिखाई जा रही है। अगर हम तस्वीरों को ही ठीक मान लें और मेरे साथ खड़ा होने वाला ही माफिया है, तो मेरी तस्वीर तो मुख्यमंत्री के साथ भी है। मेरी तस्वीर डिप्टी सीएम के साथ भी है। मेरी तस्वीर दूसरे हाफ उनके साथ भी है। अगर मेरी तस्वीर और मुख्यमंत्री की तस्वीर आप देखते हैं तो आप माफिया किसको पाएंगे। कोडिन मामले में मैं सरकार की मजबूरी समझ सकता हूं।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम मांग करते हैं​ कि मेरे साथ जिसकी तस्वीर हैं और आरोपितों की जिन-जिन की तस्वीरें हैं उन सब पर बुलडोजर चला दिया जाए।

इससे पूर्व अखिलेश यादव ने देश की सेवा करने वाले जवान रामचंद्र यादव, निहाल सिंह एवं कई सैन्य कर्मियों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि जिन्होंने आजादी पाने के लिए और आजादी के लिए योगदान किया हो और आजादी को बचाने के लिए जिन्होंने काम किया, आज हमारा सौभाग्य है कि ऐसे लोगों का हमें सम्मान करने का मौका मिला है।

अखिलेश ने सेना में पक्की नौकरी को लेकर भी निशाना साधा। साथ ही अहीर रेजिमेंट की मांग उठाई। उन्होंने प्रदेश में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल खोले जाने की मांग को लेकर कहा कि दिल्ली सरकार को इसके लिए मैं पहले भी पत्र लिख चुका हूं और फिर मांग करता हूं कि मिलिट्री स्कूल यूपी में और बढ़ाए जाएं क्योंकि यूपी में 1 भी मिलिट्री स्कूल नहीं है। उन्होंने कहा कि कंफ्यूज नहीं होइएगा कि सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में क्या फर्क है। सैनिक स्कूल तो हैं जगह-जगह लेकिन राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल नहीं है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल राजस्थान में दो हैं, कर्नाटक में दो हैं, एक हिमाचल में है। इस तरह से 5 ही राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल हैं। हमारी मांग है कि जब उत्तर प्रदेश से देश के प्रधानमंत्री बनते हैं और उत्तर प्रदेश के डिफेंस मिनिस्टर, तो हमारी मांग होगी कि लखनऊ में राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बनाया जाए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, वरिष्ठ नेता उदय प्रताप सिंह, विधायक अतुल प्रधान, पूजा शुक्ला आदि मौजूद रहीं।