
Jalaun : प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के अति महत्वाकांक्षी जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत चिन्हित अति निर्धन परिवारों के युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिससे उनका संवर्धन हो सके। इसी के दृष्टिगत आज दिनांक 20 दिसंबर 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई (जालौन) में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें आईटीआई एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
मेले में टाटा मोटर्स लखनऊ, जे.के. एंटरप्राइजेज एवं स्पेक्ट्रम प्रा. लि. कंपनियों ने प्रतिभाग किया। टाटा मोटर्स लखनऊ के प्रतिनिधि श्री विवेक पांडेय व उनकी टीम द्वारा अप्रेंटिस पद हेतु, जे.के. एंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि श्री अविनाश श्रीवास्तव द्वारा डेटा एंट्री ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर पद हेतु तथा स्पेक्ट्रम प्रा. लि. के प्रतिनिधि श्री भवानी सिंह द्वारा सुपरवाइजर एवं मशीन ऑपरेटर पद हेतु साक्षात्कार लेकर चयन किया गया।
रोजगार मेले में कुल 130 युवाओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें टाटा मोटर्स लखनऊ द्वारा अप्रेंटिसशिप हेतु 14 अभ्यर्थियों, जे.के. एंटरप्राइजेज द्वारा 19 अभ्यर्थियों तथा स्पेक्ट्रम प्रा. लि. द्वारा 36 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस प्रकार रोजगार मेले में कुल 69 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।










