
Sultanpur : जिले में नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबार के खिलाफ ड्रग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। हलियापुर क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर टीम ने प्रतिबंधित कैप्सूल की भारी खेप बरामद की है। मामले में औषधि निरीक्षक राजू प्रसाद की तहरीर पर स्टोर संचालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
छापेमारी के दौरान तिरहुत मोड़ स्थित हनुमंत मेडिकल से प्रॉक्सीवान स्पास कैप्सूल के 23,220 पत्ते बरामद हुए। जांच के समय फर्म संचालक दवाओं की खरीद-बिक्री से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। विभाग की ओर से दो दिन का अवसर दिए जाने के बावजूद कागजात न दिखाने पर कार्रवाई की गई।
हलियापुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरी ने बताया कि औषधि निरीक्षक की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं की सप्लाई कहां की जानी थी। कार्रवाई के बाद इलाके में दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।










