Jalaun : घने कोहरे में ट्रक पलटा, चालक और क्लीनर ने छलांग लगाकर बचाई जान

Jalaun : कोंच कोतवाली क्षेत्र के नकटेला गांव के पास घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। झूले का सामान लादकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के दौरान चालक और क्लीनर ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

ट्रक पलटने से सड़क पर आवागमन बाधित हो गया और कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।

पुलिस के अनुसार घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण यह हादसा हुआ। मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें