
Jalaun : उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पटेल नगर में देर रात एक विवाहिता को ससुराल पक्ष द्वारा घर से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि विवाहिता ने इसका विरोध किया, तो मौके पर पत्थरबाजी की गई, जिससे इलाके में कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बन गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। पुलिस ने ताला तोड़कर विवाहिता को उसके घर में प्रवेश दिलवाया और सुरक्षा सुनिश्चित की।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद मामला चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।










