Jhansi : लोडर और आपे की आमने-सामने भिड़ंत, आधा दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर

Jhansi : मोंठ कोतवाली क्षेत्र में भरोसा रेलवे ओवरब्रिज के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां आपे लोडर और आपे की आमने-सामने की टक्कर में कुल आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना तेज था कि दोनों वाहनों में सवार लोग सड़क पर गिर पड़े और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक आपे शाहजहांपुर से झांसी की ओर जा रही थी, जबकि लोडर आपे शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी। जैसे ही दोनों वाहन भरोसा रेलवे ओवरब्रिज के समीप पहुंचे, अचानक आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद लोडर आपे में सवार चाचा-भतीजा कमलेश और जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं दूसरी आपे में सवार अर्चना, उनका 18 वर्षीय बेटा हर्ष, हर्ष की मामी रोशनी और एक मासूम बच्चा भी हादसे में घायल हो गए। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों व प्राइवेट वाहनों की मदद से सभी घायलों को तत्काल मोंठ अस्पताल पहुंचाया गया।

मोंठ ट्रॉमा सेंटर में चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान एक युवक की हालत गंभीर पाई गई, जिसे बेहतर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज मोंठ अस्पताल में जारी है।

इधर, सूचना मिलने पर मोंठ कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों की जानकारी लेते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाल राजेश पाल सिंह ने कहा कि एक्सीडेंट की सूचना पर घायलों को तत्काल मोंठ सीएचसी में भर्ती कराया गया। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें