
Kiratpur, Bijnor : नगर में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मुख्य चौराहे के बेहद नजदीक स्थित अनाज मंडी में चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त और मौजूदगी के बावजूद छत के रास्ते दीवार में कुंबल कर दुकान में घुसकर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पुलिस व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
पीड़ित व्यापारी, अनुपम ट्रेडर्स के संचालक, द्वारा पुलिस को दी गई लिखित तहरीर के अनुसार 19 दिसंबर 2025 की रात करीब 7:30 बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। अगली सुबह दुकान खोलने पर देखा गया कि चोरों ने छत से दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया था और दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
चोर दुकान से 30 हजार रुपये नकद और करीब 20 हजार रुपये मूल्य का खाने का सामान काजू, बादाम आदि चोरी कर फरार हो गए। वारदात के तरीके से यह स्पष्ट है कि चोरी पूरी तरह रेकी और योजना के तहत की गई थी।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि घटना स्थल नगर के मुख्य चौराहे के पास है, जहां रात्रि में पुलिस की नियमित गश्त और ड्यूटी रहती है। इसके बावजूद चोरों का बेखौफ होकर छत काटकर चोरी करना पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान लगाता है।
घटना के बाद अनाज मंडी के व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है, “जब मुख्य चौराहे के पास दुकानें सुरक्षित नहीं हैं, तो बाकी शहर का क्या हाल होगा? पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ाकर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करना चाहिए।”
पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ जारी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से नगरवासियों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे।












