‘तुझसे ही शादू करूंगी…’, मेरठ में हिंदू युवक के घर पहुंची मुस्लिम किशोरी, लड़का गिरफ्तार

Meeruth : मेरठ में हिंदू युवक और मुस्लिम किशोरी के प्रेम प्रसंग को लेकर हुई पुलिस कार्रवाई ने इलाके में तनाव और विवाद को जन्म दे दिया है। इस मामले में पुलिस की एकतरफा और संदिग्ध कार्रवाई से समुदाय की आलोचना हो रही है, जबकि घटना के विभिन्न पहलुओं ने माहौल को और गरमाया है।

मामला क्या है?

शताब्दीनगर सेक्टर पांच निवासी वीर कुमार (नाम बदल दिया गया है) का मुस्लिम किशोरी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। करीब चार दिन पहले, किशोरी प्रेमी के घर पहुंच गई थी। थोड़ी देर बाद उसका परिवार भी वहां पहुंच गया, जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में किशोरी के पिता ने वीर और उसके परिवार पर अपहरण और जानलेवा हमला का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने वीर को गिरफ्तार कर शांतिभंग का चालान कर दिया।

अपनी कार्रवाई के बाद पुलिस ने युवक और उसके परिवार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया और किशोरी को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया। लेकिन, किशोरी ने अपनी इच्छा व्यक्त की कि वह अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। सीडब्ल्यूसी ने उसे पिता के हवाले कर दिया।

किशोरी फिर प्रेमी के घर पहुंच गई

घर पहुंचने के कुछ देर बाद ही किशोरी फिर वीर के घर पहुंच गई और कहा कि वह उससे ही शादी करेगी। इस बात से दोनों समुदाय के लोगों में असंतोष फैल गया। मुस्लिम समुदाय के लोग तुरंत वीर के घर पर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस की कार्रवाई और विवाद

पुलिस ने किशोरी को वापस घर जाने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को आशा ज्योति केंद्र भेज दिया। इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में सांप्रदायिक तनाव को और बढ़ा दिया है।

शताब्दीनगर के इस इलाके में हिंदू युवक और मुस्लिम किशोरी का प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों पक्षों की घर की दूरी बहुत कम होने के कारण तनाव पहले से ही बना हुआ था। शुक्रवार को किशोरी के प्रेमी के घर पहुंचने पर दोनों समुदाय के बीच आमने-सामने की स्थिति बन गई।

पुलिस की लापरवाही और मामले को गंभीरता से न लेने से विवाद का माहौल और खराब हो गया। इस दौरान कई नेता और स्थानीय पार्षद भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने माहौल को शांत कराने का प्रयास किया।

स्थिति की गंभीरता और आगामी कार्रवाई

एसओ अजय शुक्ला का कहना है कि शनिवार को भी किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। वहीं, दोनों पक्षों के बीच तनाव अभी भी बना हुआ है।

यह भी पढ़े : कौन था हिंदू युवक दीपू चंद्र दास? बांग्लादेश में हिंसा की ये है असल वजह…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें