My Site

Uttarkashi : भोजन की तलाश में बच्चों के साथ घर में घुसा भालू, CCTV में घटना कैद

देहरादून : जिले में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। टकनौर क्षेत्र के मल्ला गांव सहित आसपास के कई गांवों में भालू घरों की छतों और आंगनों में घूमते देखे जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि अंधेरा होते ही लोग घरों से बाहर निकलने में डर महसूस करने लगे हैं।

भटवाड़ी ब्लॉक के मल्ला गांव में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जहां जंगल से निकलकर एक भालू अपने दो बच्चों के साथ एक घर के आंगन में घुस गया। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में देखा जा सकता है कि भालू अपने बच्चों के साथ घर में भोजन की तलाश करता रहा। इस दौरान भालू के दोनों शावक आपस में लड़ते भी नजर आए, जिन्हें बाद में उनकी मां ने आकर अलग किया।

काफी देर तक भालू और उसके बच्चे घर में चहल-कदमी करते रहे, जिससे परिवार और ग्रामीणों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग की ओर से भालुओं के आतंक को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी भालू के भय से भागते समय जंगल में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। आए दिन भालुओं के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा घटना के बाद मल्ला गांव समेत आसपास के इलाकों में भय का माहौल बना हुआ है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

ये भी पढे- Uttarakhand : मारपीट से परेशान युवक ने टेंपो में छोड़ा सुसाइड नोट, रहस्यमय हालात में लापता; परिवार में मचा हड़कंप