Hathras : घने कोहरे के कारण स्कॉर्पियो गाड़ी गहरे गड्ढे में गिरी, बड़ा हादसा टला

Hathras : जनपद के सादाबाद क्षेत्र अंतर्गत ऊंगांव स्थित सेनपुर बंबा के पास घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। देर रात करीब 9 बजे सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी।

ग्रामीणों के अनुसार हादसे में स्कॉर्पियो चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि दुर्घटना के बाद चालक मौके से चला गया। बताया जा रहा है कि वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है और स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और हादसे की वजह घना कोहरा व कम दृश्यता को बताया। ग्रामीण रामनिवास ने कहा कि कोहरे के कारण सड़क पर आगे कुछ भी दिखाई नहीं देता, जिससे ऐसे हादसे अक्सर हो जाते हैं। वहीं स्थानीय निवासी राजेश चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोहरे के कारण क्षेत्र में कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें जान-माल का नुकसान भी हुआ है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कोहरे के मौसम को देखते हुए सड़क किनारे चेतावनी संकेतक, रिफ्लेक्टर और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें