
सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय पर चोर मचा रहे शोर। जिम्मेदार बने अनजान। इन दिनों जैसे जैसे ठंडक अपना रौद्र रूप दिखा रहा वैसे ही चोर भी पूरी तरह एक्टिव हो गए हैं। रविवार को दिनदहाड़े चोरो ने बाइक जो कि सीसीटीव में साफ दिख रहा है उसपर हाथ साफ कर दिया।
इसी क्रम में 17 दिसम्बर बुधवार को करीब 10 बजे सुबह ही का समय था कोतवाली क्षेत्र के उसका रोड हुसैनगंज स्टेट बैंक के सामने ऑफिसर्स कालोनी वार्ड न.19 में स्थित उमराव मेडिकल स्टोर पर दिनदहाड़े एक अज्ञात लड़की ने मेडिकल स्टोर के काउंटर से करीब 5 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गयी।

जानकारी के अनुसार बुधवार को उमराव मेडिकल स्टोर के मालिक फूलचंद किसी कार्य से अंदर मकान में गए हुए थे इसी दौरान एक अज्ञात लड़की जो कि सीसीटीव कैमरे में दिख रही हैं चेहरे पर दुपट्टा लगये हुए मेडिकल स्टोर के कैस काउंटर पर चढकर लगभग 5 हजार रुपये चुराकर चल देती हैं।
फूलचंद बताते है कि इससे पहले भी एक बार ऐसी घटना हुई थी। इसलिए हमने सीसीटीव कैमरे लगा रखे थे। उनके बगल में एक दुकान पर भी इसी तरह एक चोरी हुई थीं। फिरहाल पुलिस को तहरीर देकर उन्होंने चोरी का पर्दाफाश करने की मांग की हैं।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान : इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 17 सला की सजा, तोशखाना-2 केस में पति-पत्नी दोषी करार










