
Bijnor : बिजनौर जिले के किरतपुर में इन दिनों सर्दी अपने पूरे शबाब पर है। सुबह होते ही पूरा शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा नजर आ रहा है। सड़कों, गलियों और खेतों में फैला कोहरा ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो प्रकृति ने किरतपुर को किसी पहाड़ी पर्यटन स्थल में तब्दील कर दिया हो।
सुबह के समय दृश्यता बेहद कम हो जाने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी रफ्तार से सफर करना पड़ रहा है। वहीं ठंडी हवाओं ने लोगों को अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है। चाय की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई है, जहां लोग गर्म चाय की चुस्कियों के साथ ठंड का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।
ग्रामीण इलाकों में खेतों पर जमी ओस की बूंदें सूरज की हल्की किरणों के साथ चमकती दिखाई देती हैं, जो सुबह के नज़ारे को और भी मनमोहक बना रही हैं। बच्चों और युवाओं में इस मौसम को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है, जबकि बुजुर्गों को ठंड से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का असर और बढ़ सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सुबह-शाम यात्रा करते समय सतर्क रहें और जरूरत न हो तो कोहरे में बाहर निकलने से बचें।
कुल मिलाकर, ठंड और कोहरे ने किरतपुर की फिजा को न सिर्फ सर्द बनाया है, बल्कि इसे एक खूबसूरत और यादगार मौसम का तोहफा भी दे दिया है।
यह भी पढ़े : बिहार में हिजाब विवाद पर BJP और JDU आमने-सामने! भाजपा ने की बैन की मांग तो जदयू ने कहा- रोक नहीं लगाई जा सकती










