
Gola Gokarannath, Lakhimpur : नगर में बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद, पुलिस प्रशासन और गोला टूरिज्म संगठन ने ई-रिक्शा संचालन की पूरी व्यवस्था बदलने का निर्णय लिया है। नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल ‘रिंकू’ के नेतृत्व में हुई संयुक्त बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग रूट, स्टॉपेज और नियमावली तय की गई, जो एक जनवरी से सख्ती के साथ लागू की जाएगी।
बैठक में तय हुआ कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले ई-रिक्शा लाल प्लेट या लाल पेंट के साथ चलेंगे और उन्हें शहर के मुख्य बाजारों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। ये ई-रिक्शा केवल बाहरी निर्धारित स्टॉपेज तक ही पहुंच सकेंगे। इनमें होंडा एजेंसी के पास, बड़ा बाईपास चौराहा, पटेल चौक, तहसील के पास, गन्ना लाइन, मंडी समिति, बिजुआ बस अड्डा और खुटार रोड स्थित फूल बाबा आश्रम स्टॉप शामिल हैं।
वहीं, शहर के भीतर केवल हरी प्लेट या हरे पेंट वाले ई-रिक्शा ही चलेंगे। इनके लिए सात प्रमुख रूट निर्धारित किए गए हैं स्टेशन व बस अड्डे से सदर चौराहा होते हुए पटेल चौक, मरघट रोड व विकास चौराहा होकर फूल बाबा आश्रम, छोटे चौराहा व नानक चौकी होते हुए सीजीएन कॉलेज, स्टेशन रोड से मंडी समिति, फूल बाबा आश्रम से होंडा एजेंसी, तहसील से पटेल चौक तथा छोटे चौराहा से मिल गेट, अंबेडकर पार्क और सदर चौराहा होते हुए विकास चौराहा तक के रूट शामिल हैं।
किराया भी एक समान करते हुए तय किया गया है कि पूरे रूट का किराया 10 रुपये होगा, जबकि बीच में उतरने पर 5 रुपये देने होंगे। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद में ई-रिक्शा का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, जिसके लिए केवल 20 रुपये एक बार का शुल्क देना होगा।
नगर पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ल ‘रिंकू’ ने कहा कि यह व्यवस्था नगरवासियों की सुविधा और ई-रिक्शा चालकों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। दिसंबर माह में सभी चालकों को पंजीकरण और नियमों के अनुरूप तैयारी का समय दिया जाएगा। एक जनवरी से विधिवत कार्रवाई शुरू होगी और इसकी घोषणा नगर में कराई जाएगी।
कोतवाल अंबर सिंह ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। यात्रियों, नागरिकों और वृद्धों से अभद्र व्यवहार करने पर लाइसेंस रद्द किया जाएगा। नाबालिग रिक्शा नहीं चला सकेंगे और शराब पीकर वाहन चलाने पर जेल व जुर्माना दोनों हो सकता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण के ई-रिक्शा को सीज कर दिया जाएगा।
बैठक में नानक चौकी इंचार्ज योगेश, युवराज बालियान, टीएसआई युगेंद्र पाल सिंह, एचसीटीपी हरीश कुमार सहित गोला टूरिज्म संगठन के प्रबंधक प्रेम गुप्ता, सचिव इंजीनियर मिलिंद शुक्ल, सहमंत्री अवनीश प्रजापति, सदस्य राजेंद्र सोनी, गौरव ज्ञान त्रिपाठी, मोहित, रविंद्र कटियार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से इस नई व्यवस्था को लागू करने पर सहमति बनी।










