
Bijnor : जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट अलंकार तथा जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के निर्माण कार्यों से संबंधित जनपदीय समिति एवं कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने शासन की मंशा के अनुरूप प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत निर्धारित सभी पैरामीटरों से राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को संतृप्त किए जाने से संबंधित प्रत्येक इंडिकेटर की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी माध्यमिक विद्यालयों में बाउंड्री वॉल के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में पैरामीटरों पर कार्य किया जाना है, उन्हें चिन्हित कर सूची बनाते हुए कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि उक्त योजना के अंतर्गत सभी कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण एवं चरणबद्ध तरीके से समय पर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों पर पैनी निगाह रखते हुए कार्य पूर्ण किए जाएँ।
उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। सभी निर्माण कार्यों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने प्रोजेक्ट अलंकार के तहत विद्यालयों में शौचालयों की गैपिंग में सुधार करने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा इसके अंतर्गत अन्य सभी कार्यों के निर्माण की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










