
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में एक दुष्कर्म के मामले की जांच में हुए खुलासे ने जहां पुलिस को हैरान कर दिया, वहीं खुद को दुष्कर्म पीड़िता बताकर विक्टिम कार्ड खेलने वाली युवती की करतूत जानकर आप भी चौंक सकते हैं। यह युवती कोई सामान्य महिला नहीं है, बल्कि एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस कंपनी में केबिन क्रू मेंबर है। फिलहाल पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है। यह घटना गुरुग्राम से जुड़ी है। इसकी पटकथा जेल में लिखी गई और अंजाम देने के लिए इस युवती का इस्तेमाल किया गया। हालांकि युवती भी इस मामले में पूरी सहमति के साथ शामिल हुई थी। इसलिए उसपर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है।
दरअसल, यह पूरी साजिश की शुरुआत तो पहले ही हो गई थी, लेकिन इसे अंजाम तक 11 दिसंबर को पहुंचाया गया, जब एक प्रतिष्ठित एयरलाइंस में बतौर केबिन क्रू मेंबर जॉब कर रही युवती ने गुरुग्राम के थाना डीएलएफ फेज-2 में एफआईआर दर्ज कराई। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि 15 नवंबर को उसे आरोपियों ने एमजी रोड मेट्रो स्टेशन बुलाया, जहां पहुंचने पर उसे इंटरव्यू के लिए दूसरी जगह चलने को कहा गया। इसके बाद उसे आरोपियों ने एक कार में बैठाया और थोड़ी दूर जाने के बाद कार में सवार लोग उससे छेड़छाड़ करने लगे। इतना ही नहीं, युवती ने ये भी बताया कि चलती कार में ही उसके साथ आरोपियों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया। युवती के आरोप सुनकर पुलिस के होश उड़ गए। आनन-फानन मामले में मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराने वाली लड़की मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली है। 15 नवंबर को उसने पुलिस के सामने दावा किया था कि एक ऑनलाइन जॉब पोर्टल के जरिए उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था, लेकिन जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो दाल में कुछ काला नजर आया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से लेकर एमजी रोड मेट्रो स्टेशन तक सीसीटीवी फुटेज खंगाली। साथ ही आरोपियों और पीड़िता की कॉल डिटेल समेत अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की। इस दौरान युवती के आरोप झूठे पाए गए। पुलिस की पूछताछ में बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो गया।
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जांच में आरोप झूठे पाए जाने पर पुलिस ने युवती से पूछताछ की। इसपर उसने मामले को झूठा बताते हुए अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार, अभिषेक जहां अपनी प्रेमिका से दुष्कर्म करने के आरोप में जेल पहुंचा था। यह मुकदमा युवती ने जुलाई 2025 में गुरुग्राम के सेक्टर-14 थाने में दर्ज कराया था। जितेंद्र भी दुष्कर्म के मामले में ही जेल गया था। युवती ने जिन आरोपियों पर चलती कार में दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था, उसमें से एक आरोपी की पत्नी से जितेंद्र उर्फ बिट्टू ने पहले दुष्कर्म किया था। इसी मामले में बिट्टू जेल गया था। दुष्कर्म पीड़िता से बदला लेने और उसके पति से पैसे वसूलने के चक्कर में जितेंद्र उर्फ बिट्टू ने युवती के साथ मिलकर यह कहानी रची थी। फिलहाल बिट्टू अभी फरार है, जबकि युवती को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस के पूछताछ मे पता चला कि जेल से निकलने के बाद बिट्टू ने युवती के साथ मिलकर यह षड्यंत्र रचा था, जिसका मुख्य उद्देश्य दूसरों से पैसे ऐंठना और बिट्टू पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता से बदला लेना था। पुलिस ने अब इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवती बेहद शातिर दिमाग की है। पहले उसने अपने ही बॉयफ्रेंड से पैसे ऐंठने का प्लान बनाया था, लेकिन इसमें फेल होने पर उसपर दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया। उसने बॉयफ्रेंड के दोस्त बिट्टू के साथ मिलकर फिर से रुपये ऐंठने का नया प्लान बनाया था, लेकिन अपने ही बुने जाल में खुद फंस गई। इस मामले को लेकर गुरूग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी युवती को अभी रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान उसने पूरी साजिश की कहानी बता दी है। झूठा केस हटाकर युवती पर नए धारा के साथ मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे आरोपी बिट्टू की तलाश की जा रही है।














