Moradabad : दलित युवती का छलका दर्द, बोली- डरी हूं, न्याय चाहिए

Moradabad : थाना मझोला क्षेत्र से सामने आए एक वायरल वीडियो ने जिले में सनसनी फैला दी है। वीडियो में एक दलित युवती खुलकर अपनी आपबीती बताते हुए कुछ दबंग लोगों पर छेड़खानी, लगातार पीछा करने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकियां देने जैसे गंभीर आरोप लगा रही है। युवती ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़िता का कहना है कि क्षेत्र के कुछ लोग काफी समय से उसे परेशान कर रहे हैं। आए दिन रास्ते में रोकना, अश्लील टिप्पणियां करना और जबरन दबाव बनाना उसकी दिनचर्या बन चुका है। युवती का आरोप है कि दबंगों की हरकतों के चलते उसका घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है और वह लगातार डर के साए में जी रही है।

युवती ने वीडियो में बताया कि केवल आमने-सामने ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी उसे निशाना बनाया जा रहा है। आरोप है कि इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक और डराने-धमकाने वाले मैसेज भेजकर उसे चुप कराने की कोशिश की जा रही है। युवती का दावा है कि इन संदेशों के स्क्रीनशॉट और अन्य सबूत उसने पुलिस को सौंपे हैं।

पीड़िता के अनुसार, पूरे मामले को लेकर उसने थाना मझोला में शिकायत दर्ज कराई थी और मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन उसके बावजूद आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। युवती का आरोप है कि पुलिस ने गंभीर धाराएं लगाने के बजाय मामले को हल्की धाराओं में दर्ज कर चालान कर दिया, जिसके बाद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उसे और ज्यादा धमका रहे हैं। वीडियो में युवती ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं।

उसने कहा कि वह बार-बार थाने के चक्कर काट रही है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही। युवती ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसके साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी।

इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कई सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने दलित युवती को सुरक्षा देने, आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर भी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। फिलहाल थाना मझोला क्षेत्र का यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस और जिला प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाते हैं और पीड़िता को कब तक न्याय और सुरक्षा मिल पाती है। हालांकि, इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी का बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें